सुपौल। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को गांधी मैदान सुपौल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संरक्षक सुनील कुमार यादव ने की। जबकि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने इसे संबोधित किया।
बैठक में सक्षमता पास शारीरिक शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान पर रोक, पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन विसंगति, कालबद्ध स्नातक प्रोन्नति, बकाया वेतन और एरियर भुगतान, डीएलएड प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतन का लाभ, और डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों के संवर्धन कोर्स जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 2006 नियमावली के तहत मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की बहाली की गई थी। सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद भी इन्हें योगदान से वंचित करना अनुचित है। उन्होंने विभाग पर अपनी नाकामी छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 12 वर्ष पूरे करने वाले शिक्षकों को 2020 नियमावली के तहत स्नातक प्रोन्नति का लाभ दिया जाना चाहिए। इसके लिए संघ लगातार आवाज उठा रहा है, लेकिन जिला शिक्षा कार्यालय अब तक उदासीन है।
संघ ने मांग की कि वरिष्ठ शिक्षकों का वेतन कनीय शिक्षकों से कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने विभाग पर वेतन निर्धारण में लापरवाही का आरोप लगाया। बैठक में बकाया वेतन और एरियर भुगतान में देरी पर नाराजगी जताई गई। संघ ने चेतावनी दी कि यदि जिला शिक्षा कार्यालय जल्द समाधान नहीं करता, तो शिक्षक मुख्यमंत्री के सुपौल दौरे के दौरान अपनी वेदना प्रकट करने को विवश होंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि रोशन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, जिला अनुशासन समिति सचिव निशार अहमद, जयशंकर प्रसाद, राकेश रोशन, आजाद कुमार, मुमताज आलम, अभय शंकर, अरुण कुमार शर्मा, चंदन कुमार यादव सहित कई शिक्षक नेता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं