सुपौल। आगामी 06 मार्च 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर, केशवनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव मधुकर भागवत का आगमन होने जा रहा है। इसी के तहत तैयारियों को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार कुशवाहा ने जानकारी दी कि इस अवसर पर मोहन भागवत विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न दायित्वधारी व्यक्तियों को आमंत्रित कर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार, कोसी विभाग निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ल, आशुतोष मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, विद्यानंद मंडल, सुनील कुमार, डॉ. ललन प्रसाद सिंह, प्रो. नारायण झा, भवेश झा, कुंदन कुमार, बुधेश्वर शर्मा, रणजीत कुमार, अभय कुमार जैन, धीरेन्द्र देव, और शिवानी देव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। सभी ने अपने-अपने कार्यों और जिम्मेदारियों को लेकर सहमति व्यक्त की। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह विद्यालय और नगरवासियों के लिए गर्व का विषय है कि सरसंघचालक मोहन भागवत स्वयं लोकार्पण के लिए यहां आ रहे हैं।
क्षेत्र में इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं