सुपौल। प्रखंड क्षेत्र के लौकहा पंचायत के नोनपार गांव के वार्ड 12 में सोमवार की रात आगजनी की एक भयावह घटना घटी। इस हादसे में चार अलग-अलग परिवारों के फूस के घर और उसमें रखी संपत्ति जलकर राख हो गई। पीड़ित परिवारों ने बताया कि इस घटना में करीब 2 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, आग रामचंद्र राम के घर से शुरू हुई, जहां चूल्हे की चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। तेज़ लपटों ने पड़ोस के विजय राम, राज कुमारी देवी और बबीता कुमारी के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।
पीड़ितों ने बताया कि रात के समय जब परिवार के सदस्य खाना खाकर सोने चले गए थे, तभी यह हादसा हुआ। परिजनों के हो-हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर और घर में रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया।
घटना के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव और ओमप्रकाश पंडित ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट और अन्य आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई। पीड़ित परिवारों ने भपटियाही थाना और अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सरकारी राहत सामग्री और सहायता की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस घटना ने उन्हें पूरी तरह से बेघर और असहाय बना दिया है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों और पीड़ितों ने प्रशासन से आगजनी पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत सामग्री और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं