सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के त्रिवेणीगंज-लहरनियां सड़क मार्ग पर मेढ़िया मोड़ के समीप रविवार दोपहर दो बाइक सवारों के बीच हुई टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने त्वरित सहायता प्रदान कर दोनों घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. ए. सूर्यकिशोर मेहता ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी युवक विवेक कुमार (23), निवासी मिरजावा वार्ड नंबर 13, अपने घर से त्रिवेणीगंज बाजार किसी काम से जा रहे थे। उसी समय, मेढ़िया मोड़ के पास पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार नीरज कुमार (35), निवासी मेढ़िया वार्ड नंबर 22, ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
डॉ. मेहता ने बताया कि नीरज कुमार का दायां पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है, जबकि विवेक कुमार की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। विवेक घटना के बाद सेंसलेस हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं