Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने अपनी मांगों को लेकर निकाली तिरंगा पदयात्रा



सुपौल। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने मंगलवार को अपनी मुख्य मांगों के समर्थन में सुपौल जिला मुख्यालय स्थित डिग्री कॉलेज चौक से जिला समाहरणालय गेट तक एक दिवसीय तिरंगा पदयात्रा निकाली। इस आयोजन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सिकेंद्र पासवान ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बजरंग कुमार समेत जिले के सैकड़ों ग्राम रक्षा दल कर्मी शामिल हुए।

पदयात्रा के अंत में जिला पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें ग्राम रक्षा दल कर्मियों ने सरकार से मानदेय और वेतनमान की मांग की। जिला अध्यक्ष बजरंग कुमार ने बताया कि लगभग 800 कर्मी, जो 2006 और 2012 से ग्राम प्रहरी के रूप में काम कर रहे हैं, आज तक किसी भी प्रकार के मानदेय से वंचित हैं। उन्होंने बताया कि ये कर्मी थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार पंचायत क्षेत्रों में रात्रि प्रहरी, त्योहारों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की सहायता करते हैं।

बजरंग कुमार ने कहा कि ग्राम रक्षा दल कर्मियों का कार्य पंचायती राज के पाँच अंगों में मूलभूत माना गया है। इसके बावजूद अब तक उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता या वेतनमान नहीं मिला है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इन कर्मियों को उचित मानदेय और वेतन प्रदान किया जाए।

इस तिरंगा पदयात्रा में जीवछ कुमार मंडल, सुभाष पासवान, प्रदीप कुमार, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी सिंह, सुधाकर कुमार, दीपेंद्र कुमार पांडेय, विकास कुमार, महेश कुमार, रमेश मेहता, राम कुमार, देव कुमार, ईश्वर कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्राम रक्षा दल कर्मी शामिल हुए। सभी ने अपनी एकजुटता और मांगों को मजबूती से सरकार के सामने रखा। ग्राम रक्षा दल कर्मियों ने सरकार से शीघ्र उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की है। कर्मियों का कहना है कि वे राष्ट्रीय हित में लगातार सेवा दे रहे हैं और उनका उचित हक उन्हें मिलना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं