सुपौल। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आईं 127 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर में डॉ. ललित कुमार के नेतृत्व में महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान परिवार नियोजन परामर्श, एएनसी (एंटेनाटल केयर), ब्लड प्रेशर, लैब जांच और दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही महिलाओं को पौष्टिक अल्पाहार भी प्रदान किया गया।
जांच के दौरान हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की पहचान की गई और उन्हें उचित सलाह दी गई। डॉक्टरों ने इन महिलाओं को विशेष एहतियात बरतने और नियमित जांच कराने की सलाह दी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रसन्ना कुमार सिंह, बीएचएम सुजीत कुमार पंकज, अरविंद कुमार झा, संजू कुमार, मनीष कुमार, सुधांशु कुमार, एएनएम विभा कुमारी, सुनीता कुमारी, ममता कुमारी, कविता कुमारी, लैब टेक्निशियन विजय कुमार, सोनी राज, अस्मिता कुमारी, राजकुमार चौधरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं