Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : भीषण ठंड में अंचल कार्यालय द्वारा की गयी अलाव की व्यवस्था, लोगों को मिलेगी राहत


सुपौल। भीषण शीतलहर के बीच ठंड से राहत दिलाने के लिए छातापुर अंचल कार्यालय ने मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है। इस पहल से आमजन और मुसाफिरों को बड़ी राहत मिल रही है। अलाव की व्यवस्था मुख्यालय स्थित बस पड़ाव, राजस्व कचहरी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, हाई स्कूल चौक और थाना के पास जैसे प्रमुख स्थानों पर की गई है। इन जगहों पर सुबह और रात में अलाव जलाकर ठंड से बचाव का इंतजाम किया गया है।

छातापुर के अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात और बुधवार सुबह चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए गए। उन्होंने कहा कि जब तक ठंड का प्रकोप जारी रहेगा, तब तक सुबह और शाम अलाव की व्यवस्था बनाए रखी जाएगी, ताकि मुख्यालय आने वाले आमजनों को राहत मिल सके। इस कदम से स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली है। आम लोगों ने अंचल कार्यालय की इस पहल की सराहना की और ठंड के दिनों में इसे जारी रखने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं