- अगर 24 घंटे में दोषियों की नहीं होती है गिरफ्तारी तो 20 को मुख्यमंत्री के समक्ष किया जायेगा प्रदर्शन : वैश्य महासभा
सुपौल। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के संगठन सचिव दीप नारायण पोद्दार की पिपरा बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक घटना से जिले में आक्रोश का माहौल है। घटना के विरोध में वैश्य महासभा के लोगों ने एनएच 107 को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर गुनहगारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन तेज होगा।
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी आदित्य गुप्ता ने कहा कि यह घटना समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। यदि 24 घंटे में दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम 20 तारीख को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। इस घटना से वैश्य समाज के साथ-साथ पूरे जिले में शोक और आक्रोश का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं