Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : गणतंत्र दिवस और "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई बैठक, दिये गये कई निर्देश


सुपौल। निर्मली अनुमंडल कार्यालय निर्मली में गुरुवार को एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस और "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम की सफलता और तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों और शहीदों को समर्पित विशेष आयोजन की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न प्रमुख कार्यालयों और संस्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। चिन्हित प्रमुख स्थानों पर झंडोत्तोलन के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल तैयार किया गया। एसडीएम श्री सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण तरीके से किया जाएगा। प्रमुख स्थानों पर झंडोत्तोलन के समय अनुमंडल स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। प्रभातफेरी कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह को निर्देशित किया गया।

प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रखंड मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 17 जनवरी को नगर के मेन रोड स्थित तेरापंथ भवन में "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन होगा। बैठक में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए विस्तृत चर्चा की गई। शहीद जवानों के आश्रितों के लिए स्वेच्छा से सहयोग राशि एकत्रित कर शहीद कोष में भेजने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने अधिक से अधिक सहयोग का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं