सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 स्थित आदर्श मोहल्ला में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी पंचायत के कर्णपट्टी वार्ड नंबर 13 निवासी बैद्यनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार शाम की है। जब मुकेश कुमार अपने कमरे में फंदे से झूलता हुआ पाया गया। बगल के कमरे में रह रहे उनके रिश्तेदार राकेश कुमार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे से मुकेश के मोबाइल पर कॉल किया जा रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया गया, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। खिड़की से झांकने पर देखा गया कि मुकेश फंदे से लटका हुआ है।
वहां मौजूद छात्रों ने दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा और मुकेश को फंदे से उतारा। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं