सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित संघ भवन में रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष हृदय नारायण मल्लाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, अनुमंडल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जिला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं 01 फरवरी 2025 को बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता है, क्योंकि शिक्षकों को ढेर सारी समस्याएं हैं, जिनका समाधान समय पर नहीं हो पाता है।
बैठक में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित राज्य सचिव अंजना सिंह का भव्य स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर सिकंदर प्रसाद यादव, राजेश कुमार महतो, प्रभात कुमार प्रभात, विवेकानंद कुमार, बिहारी मंडल, बलराम मंडल, डॉ उपेंद्र कुमार, पवन कुमार, अमरेंद्र कुमार तिवारी, अनिरुद्ध मंडल, देव शंकर कुमार, जहान मियां सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं