सुपौल। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में वृहद आश्रय गृह के अंतर्गत संचालित बाल गृह (बालक) यूनिट 01 और यूनिट 02 के रिक्त पदों पर कर्मियों के चयन को लेकर साक्षात्कार बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पदवार प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक स्क्रूटनी के बाद अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और साक्षात्कार की प्रक्रिया पर चर्चा की गई। साक्षात्कार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। जिलाधिकारी ने साक्षात्कार प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने पर जोर दिया, ताकि योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर एडीएम राशिद कलीम अंसारी, बंदोबस्त पदाधिकारी विनय कुमार साह, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अनुराग कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई दिवेश कुमार वर्मा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के आलोक कुमार भारती मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं