Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारी मात्रा में कालाबाजारी का यूरिया जब्त, आगे की कार्यवाही में जुटा प्रशासन



सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक के पूरब स्थित ठूठी पंचायत में 72 आरडी मेन कनाल नहर के पास सोमवार की मध्यरात्रि एक ट्रक से कालाबाजारी के लिए ले जाई जा रही यूरिया की बड़ी खेप जब्त की गई। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ट्रक (नंबर WB 41G 1000) को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक पर लदी यूरिया को नेपाल सीमा और अन्य इलाकों में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि ठूठी पंचायत के पास तस्करी की यूरिया अनलोड हो रही है। इसके बाद छातापुर बीडीओ डॉ. राकेश कुमार गुप्ता और भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मौके पर छापेमारी कर संदिग्ध ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक से ब्रह्मपुत्रा वेले फर्टिलाइजर, असम ब्रांड के करीब 666 बोरी यूरिया जब्त की गई।

इस घटना से जहां विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं किसानों में नाराजगी है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि मामले की गहन जांच हो और इसमें शामिल अन्य लोगों को भी बेनकाब किया जाए। हालांकि यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार और प्रशासन को और अधिक सख्ती बरतने की जरूरत है। इस तरह की घटनाओं से न केवल किसानों का नुकसान होता है बल्कि यह पूरी कृषि व्यवस्था को कमजोर करती है।

कोई टिप्पणी नहीं