सुपौल। विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप जब्त की। कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार के अनुसार, संध्या गस्त के दौरान पुलिस ने 200 बोतल नेपाली शराब जब्त की। छापेमारी के दौरान 60 लीटर (200 बोतल) शराब के साथ एक साइकिल भी बरामद किया गया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर साइकिल छोड़कर नेपाल प्रभाग की ओर भागने में सफल हो गया। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।
वहीं डगमारा थाना क्षेत्र के तिलयुगा पूल के समीप पुलिस ने 90 बोतल नेपाली शराब से लदी मोटरसाइकिल जब्त की। डगमारा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल पर उजले बोरे में 300 एमएल की मामा श्री ब्रांड की शराब रखी थी। पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं