सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 स्थित लालपट्टी में शनिवार देर रात एक निजी क्लीनिक में जिले के चर्चित चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान पर मरीज के परिजनों ने बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल डॉक्टर को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।
घायल डॉक्टर बीएन पासवान ने बताया कि वह अपने क्लिनिक "रेखा पॉली क्लिनिक" में मरीजों को देख रहे थे। रात में थाना क्षेत्र के लतौना से एक पेशेंट को लेकर लगभग 10-15 लोग क्लिनिक पहुंचे। मरीज सिरदर्द और बेचैनी से परेशान था। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है और यहां इलाज संभव नहीं है, इसलिए उसे बड़े अस्पताल ले जाया जाए।
इस बात से नाराज होकर मरीज के परिजन बहस करने लगे। बहस इतनी बढ़ गई कि उन्होंने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि डॉ. बीएन पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज पुलिस घटना स्थल और अस्पताल पहुंची। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी प्रमोद पासवान, जिनकी बेटी के सिर में दर्द था, डॉ. पासवान से किसी पुराने विवाद के कारण भी नाराज थे।
कोई टिप्पणी नहीं