सुपौल। छातापुर प्रखंड के मदरसा जामिया इस्लामिया अबू हूरेरा बड़ी नरहैया में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मदरसा के संरक्षक मौलाना मो मरगुब आलम ने की। इस बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सहित इलाके के ओलेमाए कराम, गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 26 और 27 जनवरी को मदरसा परिसर में दो दिवसीय जलसा का आयोजन किया जाएगा। जलसा के दौरान कुरआन पाक का हिब्ज कर लेने वाले मदरसा के छात्रों को हाफिज की उपाधि दी जाएगी। इसके अलावा जलसा में अजमते कुरआन और दस्तारबंदी का आयोजन भी किया जाएगा।
बैठक में आयोजन की सफलता के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया और विभिन्न कार्यों एवं दायित्वों का बंटवारा किया गया। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से काम करने की योजना बनाई। जलसा की घोषणा से इलाके के धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है। यह आयोजन न केवल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय के बीच एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देगा।
कोई टिप्पणी नहीं