सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर पिपरा प्रखंड में जोर-शोर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के तहत सोमवार को त्रिवेणीगंज से सड़क मार्ग द्वारा पिपरा पहुंचेंगे। इस दौरान वह विश्वकर्मा चौक के समीप बहुप्रतीक्षित रिंग रोड की घोषणा करेंगे।
घोषित रिंग रोड एनएच 327 ई से शुरू होकर लोहिया मेडिकल कॉलेज के पास से गुजरते हुए कमलपुर के पास एनएच 106 से जुड़ेगी। यह मार्ग त्रिवेणीगंज के भूड़ा गांव और अमहा के पास एनएच 106 को क्रॉस करते हुए पुनः विश्वकर्मा चौक पर समाप्त होगा। रिंग रोड के निर्माण से पिपरा बाजार में लगने वाले जाम से स्थायी निजात मिलेगी। साथ ही, सुपौल, सिमराही, त्रिवेणीगंज और सिंहेश्वर से मेडिकल कॉलेज तक मरीजों की पहुंच आसान होगी।
यह रिंग रोड पिपरा के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। मेडिकल कॉलेज और रेलवे स्टेशन के बाद यह परियोजना पिपरा के परिवहन और आर्थिक स्वरूप को बदलने में अहम भूमिका निभाएगी।
मुख्यमंत्री के पूर्व प्रस्तावित नगर पंचायत और प्रखंड कार्यालय दौरे को संशोधित किया गया है। हालांकि, इन स्थानों का सौंदर्यीकरण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क है।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए त्रिवेणीगंज-पिपरा रोड से दिनापट्टी विश्वकर्मा चौक तक एनएच 327 ई के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है। हर चौराहे और मुख्य मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार और पुलिस अधीक्षक शैशव यादव लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन सोमवार को दोपहर 12:20 बजे निर्धारित है। पिपरा प्रखंड के लोग मुख्यमंत्री की घोषणाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने की उम्मीद जगाता है।
कोई टिप्पणी नहीं