Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तीन सूत्री मांगों को लेकर किया महापंचायत का हुआ आयोजन


सुपौल। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के डिग्री कॉलेज चौक पर बुधवार को  तीन सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय महापंचायत का आयोजन किया। इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाई। युवा कांग्रेस ने सरकार से भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन का पर्चा और आवास उपलब्ध कराने, वृद्धा और विधवा पेंशन राशि को 3,000 रुपये करने, और सुपौल सदर प्रखंड से अलग बरूआरी पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने की मांग की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के प्रभारी सम्राट केसरी और प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि गलत नीतियों के कारण गरीब और निम्न वर्ग के लोग परेशानी झेल रहे हैं। धरना प्रदर्शन में रमण कुमार, सुरेश कुमार, संतोष कुमार, मो. जिकरूल्लाह, सुदीप कुमार सुमन, मो. सद्दाम, संजय राम, सुनीता कुमारी और बबीता कुमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं