सुपौल। युवा राजद जिलाध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव के नेतृत्व में सोमवार को युवा छात्र महागठबंधन ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था में गिरावट और बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च के बाद सदर बाजार के लोहिया चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। प्रतिरोध मार्च के दौरान युवा छात्र महागठबंधन ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो महागठबंधन अनवरत आंदोलन जारी रखेगा।
राज्य में लगातार हो रही परीक्षा पेपर लीक, शिक्षा व्यवस्था में गिरावट, तेजस्वी यादव द्वारा सृजित साढ़े तीन लाख पदों पर अब तक भर्ती नहीं होने और लाखों छात्रों के ड्रॉपआउट पर नाराजगी जताई गई। लव यादव ने कहा कि सरकार और शिक्षा माफिया की मिलीभगत से छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने मांग की कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित की जाए, अन्यथा महागठबंधन आंदोलन को और तेज करेगा।
पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि सरकार छात्रों की जायज मांगों को बर्बर पुलिसिया दमन से दबाना चाहती है। लेकिन यह लड़ाई तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अंजाम तक पहुंचाई जाएगी। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिमल यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। विरोध करने पर लाठी-डंडे के बल पर आवाज दबाई जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस आंदोलन में जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, भूप नारायण यादव, विद्याभूषण कुमार, रामनाथ मंडल, लक्ष्मण झा नन्हे, मदन कुमार पासवान, सोनी कुमारी, प्रवेश प्रवीण, प्रभाकर प्रसाद, विक्रम कुमार, प्रदीप यादव, और कई अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं