Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन


सुपौल। राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ने सोमवार को जिले में विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाला। मार्च के बाद प्रकोष्ठ के नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्रकोष्ठ के महासचिव नीतीश कुमार मुखिया ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों और ईमानदार पदाधिकारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने सहरसा थाना कांड संख्या 1082/24 की अभियुक्त सब इंस्पेक्टर नीलू कुमारी की गिरफ्तारी पर रोक लगाने और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। इसके साथ ही किशनपुर थाना कांड संख्या 154/24 में सीओ सुशीला कुमारी को न्याय दिलाने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन में सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में परिमार्जन के नाम पर चल रही कथित लूट, सुपौल में यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी, पिछड़े और दलित मरीजों के साथ हो रहे शोषण, बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने और भूमिहीन परिवारों को आवासीय सुविधा देने की मांग की गई।

इस अवसर पर यदुवंश कुमार, जय शंकर आजाद, रामनाथ मंडल, सीताराम मंडल, और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रकोष्ठ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं