सुपौल। जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति कौशल कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी वशुंधरा प्रियदर्शनी, मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 01 से 31 जनवरी तक किया जा रहा है, जिसके तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जागरूकता रथ अब जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखंडों में जाकर आम जन को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने और अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि हेलमेट विक्रेताओं के द्वारा बेचे जा रहे हेलमेट की जांच की जा रही है, और बिना मानक वाले हेलमेट की बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है, जिसमें जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसके अलावा वाहन चालकों के लिए नेत्र और स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर, प्री-हॉस्पीटल ट्रेनिंग और फिटनेस जांच कैम्प का आयोजन भी किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य सुपौल जिले में सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है।
कोई टिप्पणी नहीं