पीड़ित बैंक कर्मी |
सुपौल। छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी-हरिहरपट्टी पथ में सोमवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने एक फाइनेंशियल बैंक के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने बैंक कर्मी को घेरकर मारपीट की और करीब 25 हजार रुपये लूट लिये। पीड़ित कर्मी ने घटना की सूचना अपने ब्रांच और डायल 112 को दी, जिसके बाद शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार और अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके साथ ही डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल कर्मी को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया।
पीड़ित कर्मी बल्लू पासवान जो कि कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के महुअर वार्ड संख्या नौ का निवासी है, ने बताया कि वह जदिया थाना क्षेत्र के तमकुलहा में स्थित आरोहन फाइनेंस सर्विस लिमिटेड शाखा में सीएसआर के रूप में कार्यरत है। सोमवार की शाम वह त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी गांव से किश्ती का रुपया वसूल कर छातापुर की ओर आ रहा था। इसी दौरान तीन बाइक से पीछा कर रहे बदमाशों ने लक्ष्मीपुर खूंटी पथ पर मेला ग्राउंड के पास उसकी बाइक में ठोकर मारी और गिरा दिया। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने उसके रुपये लूट लिए।
पीड़ित कर्मी ने मंगलवार को शाखा प्रबंधक के साथ थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और आवश्यक कार्रवाई की मांग की। इस मामले पर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं