Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : ट्रेन के नीचे फंसी महिला, रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाई गई जान


सुपौल। निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक महिला गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गई। 23 वर्षीय गर्भवती महिला, जिनकी पहचान ललितग्राम थाना क्षेत्र के नया ग्राम टेंगरी निवासी सत्य नारायण कुमार की पत्नी सरिता कुमारी के रूप में हुई, सुबह करीब 8:30 बजे लहेरियासराय-सहरसा मेमू ट्रेन के नीचे फंस गई। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से 35 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला को ट्रेन के नीचे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान निर्मली एचपीएस कॉलेज के छात्र कृष्णा और एक प्ले स्कूल के निदेशक मो. आशिक ने जोखिम उठाकर महिला को बाहर निकाला। दोनों ने बिना समय गंवाए महिला को बाहर निकालने के लिए अपना हर प्रयास किया। कृष्णा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे स्टेशन पहुंचे, जबकि मो आशिक उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे थे।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसटीबीए असिस्टेंट मुजीबुल रहमान और आरपीएफ अधिकारी हरि नारायण चौधरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। ट्रेन को आगे-पीछे कर महिला को बाहर निकाला गया, जिससे उसे सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। हादसे के कारण 8:34 बजे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन को 9:15 बजे रवाना किया गया।

महिला को स्थानीय निर्मली अस्पताल में डॉ. विजय कुमार और जीएनएम रीना कुमारी ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया। डॉ. विजय कुमार ने बताया कि महिला को बाएं जांघ और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

महिला के ससुर नंदलाल सिंह ने बताया कि उनकी बहू आठ महीने की गर्भवती है और इलाज के लिए सुपौल जा रही थी, लेकिन गलत ट्रेन में बैठने के कारण उसे निर्मली स्टेशन पर उतरना पड़ा। ट्रेन बदलते वक्त वह फिसलकर ट्रेन के नीचे गिर गई। हालांकि, स्थानीय लोगों, रेल प्रशासन और यात्रियों की मदद से इस हादसे को एक बड़ी दुर्घटना में बदलने से बचा लिया गया और महिला की जान बचाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं