Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एनएसएस द्वारा संगोष्ठी, भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सुपौल। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की प्रथम, द्वितीय और तृतीय इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में संगोष्ठी, भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने की, जबकि एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

प्राचार्य डॉ. जयदेव प्रसाद यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवा ही राष्ट्र की शक्ति होते हैं, और उन्हें स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक जीवन से सीख लेकर अपने कार्यों को देश के विकास के प्रति समर्पित करना चाहिए। 

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. विद्यानंद यादव ने युवाओं को उनके शक्तिशाली योगदान के बारे में जागरूक किया और कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवा शक्ति को जागृत करना आवश्यक है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध उद्धरण "उठो जागो और तब तक बढ़ो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो" को सभी स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता में सोनाली ने प्रथम स्थान और शिल्पी ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भी कई छात्रों ने भाग लिया, जिनमें शिल्पी ज्योति, सोनाली, लवली, और अन्य छात्रों का नाम प्रमुख रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण जैसे प्रो. अशोक कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. कुमारी पूनम, प्रो. शंभू यादव, और शिक्षकेत्तर कर्मचारी जैसे दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, और अन्य भी उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं