सुपौल। छातापुर प्रखंड के गांधीनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय टेंगरी की प्रधान शिक्षिका फूलकुमारी और उनके पति कृष्ण मोहन चौधरी की बीते दिन सुरसर नदी के समीप एनएच 27 पर हुई सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
सोमवार की शाम सुपौल जिलाध्यक्ष और शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह भीमपुर स्थित उनके आवास पहुंचे और दिवंगत दंपति के बच्चों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हालांकि विधाता के विधान को बदला नहीं जा सकता, लेकिन मृतक के बच्चों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
पंकज कुमार सिंह ने भीमपुर के शिक्षकों अरविंद कुमार यादव, मनिबोध सिंह और जागेश्वर मंडल को मृत्यु उपरांत मिलने वाले सरकारी लाभ की औपचारिकता को पूरा करने में मदद करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की कि वे तत्काल अनाथ हो चुके बच्चों के खाते में आर्थिक सहायता प्रदान करें। श्री सिंह ने दिवंगत शिक्षिका दंपत्ति के नाबालिग बच्चों, रितिक और बेबी कुमारी के खाता नंबर 36446792491 और आईएफएससी कोड एसबीआईएन N0007114 पर आर्थिक सहयोग भेजने की अपील की।
श्री सिंह ने कहा कि इस घटना को देखते हुए भविष्य में संघ आपात कोष का गठन करेगा, ताकि जरूरतमंद शिक्षकों तक सहयोग पहुंचाया जा सके। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रखंड सचिव विनोद कुमार यादव, प्रखंड संयोजक प्रकाश कुमार सुमन, जिला अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष गुणानंद सिंह, और अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे। शिक्षकों ने एकजुट होकर दिवंगत दंपति के बच्चों को मदद देने की प्रतिबद्धता जताई।
कोई टिप्पणी नहीं