सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित राजद के जिला कार्यालय में युवा राजद की जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के जिला अध्यक्ष अनोज आर्य उर्फ लव यादव ने की। बैठक में जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव संदीप यादव, राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा की गई और प्रत्येक बूथ पर चार सदस्यीय कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर कही गई बातों को पंचायत और बूथ स्तर तक पहुंचाने की योजना पर विचार हुआ।
बैठक में चर्चा की गई कि किस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से राजद द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। इस दौरान तेजस्वी यादव द्वारा उपमुख्यमंत्री रहते हुए किए गए कार्यों को भी साझा किया गया, जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह, 200 यूनिट बिजली मुफ्त, दिव्यांग, विधवा, माता बहन और बुजुर्गों को 1500 रुपये, प्रति गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलने और स्मार्ट मीटर से छुटकारा दिलाने की योजना को हर घर तक पहुंचाने पर बल दिया गया।
साथ ही बैठक में 5 मार्च 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में युवा सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव लिया गया, जिसकी तैयारी पर विशेष चर्चा की गई। बैठक का संचालन प्रधान महासचिव मो. अनवर अली ने किया। बैठक में बैद्यनाथ मेहता, रामनाथ मंडल, विद्याभूषण कुमार, रुपेश कुमार, बिनोद कुमार यादव, इरफान बिहारी, नीतीश मुखिया, दिनेश यादव समेत कई अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं