सुपौल। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित कृषि विभाग परीक्षा में कृति गुप्ता ने सफलता हासिल कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।
फारबिसगंज के सुल्तान पोखर वार्ड नंबर-03 निवासी कृति गुप्ता ने पहले ही प्रयास में यह सफलता अर्जित की। वे प्रतापगंज प्रखंड की बीपीआरओ शिल्पा कुमारी की छोटी बहन हैं। कृति के पिता प्रमोद कुमार साह और माता रीता देवी उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।
कृति गुप्ता पहले भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की परीक्षा में ऑल इंडिया में तीसरा रैंक प्राप्त कर सेक्शन ऑफिसर (हार्टिकल्चर) के पद पर चयनित हुई थीं।
कृति फिलहाल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना से पीएचडी कर रही हैं। उन्होंने बिहार कृषि महाविद्यालय, सबौर से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं