सुपौल। नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया पंचायत स्थित इटहरी गांव में बुधवार देर शाम 51 वर्षीय अरुण कुमार राम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक इटहरी गांव के निवासी और बड़हरा उच्च विद्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत थे। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
अरुण कुमार राम शाम करीब 7 बजे इटहरी गांव के उमेश साह के घर पास स्थित झोपड़ी में बेहोशी की हालत में मिले। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल, निर्मली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि घटना से पहले उन्हें किसी ने फोन कर झोपड़ी में बुलाया था। उनके पास से 40 हजार रुपये नकद और मोबाइल भी गायब है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है।
नदी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीण स्तब्ध हैं। क्षेत्र में भय और अनिश्चितता का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं