सुपौल। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को त्रिवेणीगंज एसडीएम को मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में खाद-बीज और कीटनाशकों की अनुपलब्धता और कालाबाजारी की शिकायत की गई है। जिला सचिव राजेश कुमार के साथ किसान नेता कृष्णा राज, दिलीप कुमार यादव, रामचंद्र यादव, नंदकिशोर यादव, और अशोक यादव भी इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक बुलाकर कृषि सामग्री की वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने और दोषी उर्वरक विक्रेताओं पर कार्रवाई की मांग की। किसानों ने बताया कि रबी फसल बुआई के समय उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। सिंचाई के दौरान यूरिया की कमी बताकर किसानों को नैनो यूरिया लिक्विड खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है। पायनियर बीज से पौधा न निकलने की शिकायत के बावजूद कंपनी ने मुआवजा नहीं दिया। शिकायतों पर विभागीय पदाधिकारियों से संतोषजनक उत्तर न मिलने की बात कही गई।
मांग पत्र पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की और किसानों की समस्याओं का समाधान अविलंब करने का निर्देश दिया। राजेश्वरी पूर्वी और पश्चिमी पंचायतों के किसानों ने विक्रेताओं की मनमानी से परेशान होकर हाहाकार की स्थिति होने की बात कही। किसानों का कहना है कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं