सुपौल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को प्रतापगंज प्रखंड के तेकुना पंचायत के प्रगतिशील युवा किसान ललित कुमार चौधरी को 'झोपड़ी में मशरूम की खेती' योजना के तहत 89,750 रुपये का चेक प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। ललित कुमार चौधरी इस योजना के तहत जिले के पहले किसान बने हैं, जिन्होंने इस आधुनिक कृषि पद्धति को अपनाया है।
मुख्यमंत्री ने ललित को न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यदि वे इसी तरह मन लगाकर काम करते रहेंगे, तो आगे भी कई प्रकार की सरकारी सुविधाएं उन्हें प्रदान की जाएंगी। इससे पहले, ललित कुमार को खेती के नए आयामों को किसानों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर कृषि विभाग द्वारा 'किसान गौरव सम्मान' से भी नवाजा जा चुका है। 11 जनवरी को उद्यान विभाग के पदाधिकारियों ने झोपड़ी में मशरूम की खेती का विधिवत उद्घाटन किया था।
ललित कुमार चौधरी ने बताया कि वे समय-समय पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेकर खेती में नवीन तकनीकों को अपनाते रहे हैं। मुख्यमंत्री से चेक प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि यह प्रोत्साहन उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। इस योजना और ललित की सफलता ने न केवल तेकुना पंचायत बल्कि पूरे सुपौल जिले में आधुनिक खेती के लिए एक नई दिशा दी है। किसान समुदाय में ललित की इस उपलब्धि को लेकर काफी उत्साह है।
कोई टिप्पणी नहीं