Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : लक्ष्मीपुर खूंटी में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, महिला और पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच


सुपौल। छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित रसिक लाल यादव धर्म घाट पर शनिवार से दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद नेता डॉ. विपीन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार और आयोजनकर्ता प्रमोद कुमार यादव ने अखाड़े में पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए किया।

डॉ. सिंह ने कहा कि कुश्ती न केवल एक खेल है, बल्कि यह हमारी प्राचीन संस्कृति और सौंदर्य का प्रतीक है। सदियों से यह खेल लोगों के बीच लोकप्रिय रहा है। उन्होंने प्रतिभागी पहलवानों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता में बिहार और अन्य राज्यों से आए महिला और पुरुष पहलवानों ने अपने शानदार दांव-पेंच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजनकर्ता प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता के समापन के बाद धर्म घाट पर रविवार संध्या से 10 दिवसीय रामलीला का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रामलीला के मंचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

कहा कि यह आयोजन न केवल पारंपरिक खेल कुश्ती को बढ़ावा देता है, बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करता है। दर्शकों ने पूरे आयोजन का भरपूर आनंद लिया और प्रतिभागी पहलवानों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर खूंटी के पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार साह, सतीश यादव, अनमोल यादव, प्रमोद शर्मा, सरोज कुमार यादव, राजा सिंह, अभिषेक यादव गोलू, गौरव कुमार, राजन कुमार, अरुण पहलवान सहित सैकड़ों ग्रामीण और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं