Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बसंतपुर में बैठक आयोजित

 


सुपौल। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने की तैयारियों को लेकर रविवार को बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नीरज कुमार ने की, जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक, पदाधिकारी, और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में तय किया गया कि मुख्य कार्यक्रम का आयोजन राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में होगा। कार्यक्रम में पुलिस बल की टुकड़ी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देगी, और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। झंडोत्तोलन के बाद एसडीएम नीरज कुमार आमलोगों को संबोधित करेंगे।

समारोह के दौरान समाज में विशेष योगदान देने वाले पांच लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही अपराह्न में प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच एक फैंसी क्रिकेट मैच आयोजित होगा। महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता और बच्चों द्वारा देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। संध्या काल में विद्यालयों के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के आयोजन पर भी सहमति बनी। सभी कार्यक्रमों को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में सीडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीएमपी एसडीपीओ भीमनगर वासुदेव राय, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, नगर पंचायत ईओ मयंक कुमार, मुख्य पार्षद सुशील कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद मोहन प्रसाद रस्तोगी, और सेवानिवृत्त खेल अधीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। प्रशासन और नगर पंचायत क्षेत्र के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं