Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : शिक्षक संघ की हुई आपातकालीन बैठक, वेतन और प्रोन्नति को लेकर जताया रोष

सुपौल। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई किशनपुर द्वारा मंगलवार को साईं पैथो लैब परिसर में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन ने की। बैठक में शिक्षकों की लंबित समस्याओं और वेतन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। 

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बारह वर्ष की सेवा पूरी कर चुके नियोजित और विशिष्ट शिक्षकों को मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व स्नातक वेतनमान (प्रोन्नति) दिया जाए। प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन ने कहा कि यदि जिला शिक्षा कार्यालय, सुपौल इस मांग को पूरा नहीं करता है, तो शिक्षक 20 जनवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं और वेदना प्रकट करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। बकाया अंतर वेतन और जीओबी मद से संबंधित अद्यतन वेतन न मिलने पर शिक्षकों में गहरा रोष है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक संघ जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराएगा। साथ ही, अपनी लंबित मांगों को लेकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।  

कोई टिप्पणी नहीं