दरभंगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, MYभारत दरभंगा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) और शोभामणि युवा मंडल, लहेरियासराय के संयुक्त तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बहादुरपुर प्रखंड के पायोनियर कोचिंग संस्थान अब्दुल्लाहपुर, गंगापट्टी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। माल्यार्पण के बाद आयोजित सेमिनार में उपस्थित युवाओं को प्रेरित करने के लिए कौशल सर ने नेताजी के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस का दिया गया नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' आज भी देशवासियों के दिलों में जोश और देशभक्ति की भावना जागृत करता है। यह नारा न केवल स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का भी एहसास कराता है।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन और सफल आयोजन स्वयंसेविका पूजा कुमारी, संगीता कुमारी और साक्षी कुमारी के नेतृत्व में हुआ। इनके साथ-साथ क्षेत्र के अन्य युवाओं और स्वयंसेवकों ने भी इसमें बढ़-चढ़कर योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और सम्मान के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों और आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाना था, बल्कि युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना भी था। इस आयोजन ने उपस्थित युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित किया और उन्हें नेताजी के जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कोई टिप्पणी नहीं