सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के गौनहा गांव में शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालकों ने हिस्सा लिया। पशु चिकित्सकों ने गर्भधारण में असमर्थ पशुओं का उपचार करते हुए मुफ्त दवाइयां वितरित कीं।
शिविर के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान सैकड़ों पशुओं को कृमिनाशक दवाइयां दी गईं और 10 से 15 पशुओं के बांझपन का इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि पशुओं में मिनरल की कमी और समय-समय पर कृमिनाशक दवाइयां नहीं देने के कारण बांझपन की समस्या होती है। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है और गांव-गांव में शिविर आयोजित कर रहा है।
शिविर में डॉ. सुरेन्द्र पासवान, डॉ. कुनाल किशोर और पशुधन सहायक कुमार मंजीत सहित कई पशु चिकित्सक मौजूद रहे। उन्होंने पशुपालकों को जागरूक करते हुए पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित देखभाल और संतुलित आहार देने की सलाह दी।
कोई टिप्पणी नहीं