सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के डगमारा थाना क्षेत्र में राजपुर थल्हा पुल के समीप पुलिस ने तीन बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान डगमारा वार्ड नंबर 07 निवासी अमीर कामत के रूप में हुई है। पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
डगमारा थाना क्षेत्र में नेपाली देशी शराब की तस्करी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। पुलिस इस पर सख्ती बरतते हुए नियमित रूप से जांच अभियान चला रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है और क्षेत्र में शराब तस्करी पर रोक लगाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं