Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहा सड़क निर्माण, मदरसा और मस्जिद को हटाया गया



सुपौल। सदर प्रखंड के बकौर पंचायत में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण का कार्य तेज़ी से जारी है। इसी क्रम में शनिवार को बलहा पंचायत वार्ड नंबर 02 स्थित नुनीपट्टी चौक के पास एक मदरसा को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया।

मदरसा के समीप जैसे ही डीसीएलआर अली एकराम की अगुवाई में जेसीबी मशीन पहुंची, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विरोध में इकट्ठा हो गए। लोगों की मांग थी कि पहले किसी अन्य स्थान पर मदरसा का निर्माण कराया जाए, उसके बाद ही इसे हटाया जाए। डीसीएलआर ने लोगों को समझाने और शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मदरसे की बची हुई जमीन की मापी कराकर जल्द ही इसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा।

सड़क निर्माण कार्य के दौरान सिहे स्थित जमा मस्जिद, जो भारतमाला प्रोजेक्ट के अलाइनमेंट में आ रही थी, उसे स्थानीय लोगों की सहमति से जोहर की नमाज़ के बाद शहीद कर दिया गया। मस्जिद को हटाने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई।

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले निर्माण कार्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। डीसीएलआर अली एकराम ने कहा कि विकास कार्यों के लिए बाधा बन रही संरचनाओं को हटाने के साथ-साथ प्रभावित स्थलों का पुनर्निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं