Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया गया आयोजन


सुपौल। राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के हीरक जयन्ती वर्ष (75वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में मेला परिसर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में बिहार के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि मोहनका और उनके चिकित्सक दल ने लगभग 500 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया और रोगियों को मुफ्त में दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई।

शिविर में स्थानीय नेत्र चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मेला सचिव संजीव नयन गुप्ता, पूर्व सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द प्रसाद यादव, नागेन्द्र नारायण ठाकुर, उमेद कुमार जैन, विजय शकर चौधरी, डॉ. राजा राम गुप्ता, सतीश कुमार चौधरी, अजय कुमार अजनबी सहित मेला समिति के अन्य सदस्य और गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज के निर्धन एवं असहाय वर्ग को स्थानीय स्तर पर मुफ्त इलाज प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से गरीबों और लाचार लोगों को राहत मिलती है और यह समाज की भलाई के लिए आवश्यक हैं। मेला सचिव संजीव नयन गुप्ता ने बताया कि मेला समिति हर साल नेत्र जांच शिविर का आयोजन करती रही है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में यह आयोजन नहीं हो पाया। अब से यह शिविर प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाएगा।

डॉ. शशि मोहनका ने कहा कि उन्हें पूरे राज्य में इस तरह के शिविर आयोजित करने का अनुभव है, लेकिन अपने जन्म स्थान पर इस आयोजन से उन्हें विशेष खुशी मिलती है। इस शिविर में चयनित 25 निर्धन और असहाय व्यक्तियों को 14 जनवरी को पटना ले जाकर 15 जनवरी को मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। इस शिविर के सफल संचालन में मनोज कुमार, रूपेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार चौधरी, अनुज कुमार सिंह, रमेन्द्र कुमार झा और अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं