सुपौल। नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले नेताजी युवा क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने महापुरुषों और अपनी पसंदीदा चीजों के चित्र बनाए। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को "पराक्रम दिवस" के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान नेताजी युवा क्लब के अध्यक्ष और भाजपा युवा नेता मिथिलेश यादव ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि नेताजी का नारा 'तू मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा' आज भी हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
प्रतियोगिता में सागर कुमार ने प्रथम स्थान, सुमित कुमार ने द्वितीय स्थान, और गुड़िया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रूपेश कुमार, विजय कुमार, निशा कुमारी, सोना कुमारी, प्रियांशु कुमार, शुभम कुमार, ममता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुकुमार यादव, विकास यादव, अभिरन यादव, सुभाष यादव, संतोष कुमार, विक्रम कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। इस आयोजन ने बच्चों और युवाओं के बीच नेताजी के आदर्शों और योगदान को समझने और अपनाने का संदेश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं