Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

भूकंप के झटके से लोगों में दहशत, जानमाल का नहीं हुआ कोई नुकसान




सुपौल। मंगलवार की सुबह लगभग करीब 06:38 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप ने लोगों में डर का माहौल बना दिया। पलक झपकते ही 15-20 सेकेंड तक चार झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से अधिकांश लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए और खुद को सुरक्षित किया। हालांकि इस दौरान भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है।

भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते नजर आए। सरकार और प्रशासन की ओर से भूकंप से संबंधित राहत व बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और आम जनता से अपील की गई है कि वे इन दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

जिस वक्त यह झटके महसूस हुए, कई लोग अपने बिस्तर पर थे, जबकि कुछ लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे। अचानक पलंग हिलने के कारण कई लोगों को भूकंप का आभास हुआ और उन्होंने शोर मचाकर घर के अन्य लोगों को बाहर निकलने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं