सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के दिनबंधी पंचायत के सुल्तान चौक पर आयोजित कटैया प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मोती इलेवन दिनबंधी और अभिनव इलेवन करजाईन के बीच खेला गया। मोती इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए करजाईन को 61 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
मोती इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में करजाईन की टीम 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुख्य अतिथि राजद नेता सह पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को 21 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 16 हजार रुपये की नकद राशि दी गई।
श्री मेहता ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा, "क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि यह हमें एकजुटता, संघर्ष, और सही समय पर निर्णय लेने की सीख देता है। यह शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।" उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में युवाओं और आमजन से एकजुट होकर रणनीति बनाते हुए समर्थन की अपील की।
आयोजन समिति के अध्यक्ष लाल मोहम्मद और सचिव आफताब के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। एम्पायर की भूमिका जितेंद्र कुमार यादव और सलामत ने निभाई। फाइनल मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखी गई। मैच खत्म होने के बाद विजेता टीम के समर्थकों ने जश्न मनाया।
कोई टिप्पणी नहीं