सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र सदस्यों ने बुधवार को भपटियाही थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने किया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार ने की। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और सरकार से अपनी मांगों को गंभीरता से विचार करने की अपील की।
ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के सदस्यों ने बताया कि वे पंचायत राज अधिनियम 2004 और 2006 नियामावली के तहत 2012 से 2018 के बीच से थाना क्षेत्र में लगातार कार्यरत हैं। उनके कार्यों में रात्रि प्रहरी, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह रोकथाम, राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ घाट की सफाई जैसे कार्य शामिल हैं। इसके अलावा, वे प्रशासनिक कार्यों और अन्य कार्यक्रमों में भी सहयोग प्रदान करते हैं।
सदस्यों ने कहा कि इतने वर्षों से कार्यरत रहने और विभिन्न सामाजिक व प्रशासनिक कार्यों में योगदान देने के बावजूद सरकार की ओर से उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्हें उनके योगदान के लिए मानदेय प्रदान किया जाए।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान, जिलाध्यक्ष बजरंग कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार मंडल, दीपेन कुमार, इंद्रजीत कुमार, राम नारायण, महेश कुमार, रविंद्र कुमार, अमित, जीवन, प्रमोद, चित्र रंजन सिंह, आशुतोष, पंचम, नीरज, मुकेश, अंजुदे, प्रीति, पुनम, सोनी कुमारी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं