सुपौल। राघोपुर प्रखंड के करजाईन मध्य विद्यालय मैदान पर कोशी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र झा, सचिव नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष शंकर गुरुमैता, डॉ. रमेश प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह, प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन, जिला पार्षद पप्पी देवी, पैक्स अध्यक्ष विंदेश्वर मरीक, ललन गुरुमैता, प्रो शिवनंदन यादव और लाल मेहता सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और आयोजन समिति द्वारा उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि यह अनुशासन सिखाता है और शारीरिक रूप से भी फिट रखने में मदद करता है। इस प्रकार के खेल आयोजनों में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए।
टूर्नामेंट का पहला मैच बाली इलेवन और कटिहार के बीच खेला गया। पहले दिन के मैच के लिए अंपायर के रूप में सुजात अली और अभिषेक कुमार ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कोशी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मनोज गुरुमैता उर्फ मन्ना, कोषाध्यक्ष जोगी साह, उपेंद्र सहनोगिया, मुखिया ललिता देवी, हरि राण, राजकिशोर मेहता, अब्दुल मोतलीव, संजय गोईत, चन्दर पासवान, गणेश गुरुमैता और अभिनव कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं