Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : पीएम आवास योजना का बीडीओ ने किया‍ निरीक्षण, लाभुकों से की बातचीत



सुपौल। मरौना प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने शनिवार को ललमनिया और कदमाहा पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चल रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना के लाभुकों से मुलाकात कर उनकी प्रगति की जानकारी ली और योजना से संबंधित समस्याओं को सुना।

बीडीओ ने उन लाभुकों से विशेष रूप से बातचीत की, जिन्होंने योजना के तहत प्रथम और द्वितीय किश्त की राशि प्राप्त कर ली है। उन्होंने लाभुकों से आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और अगली किश्त की राशि के लिए आवेदन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जो लाभुक निर्धारित समय पर कार्य पूरा करेंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने सर्वे कार्य में लगे कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए, ताकि असली जरूरतमंदों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि सर्वे कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान लाभुकों ने अपनी समस्याओं को बीडीओ के समक्ष रखा। बीडीओ ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और आवास निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं