सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित मुक्तिधाम का गुरूवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बुडको द्वारा निर्मित मुक्तिधाम की तैयारी का जायजा लिया, जिसे मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को मुक्तिधाम के उद्घाटन के लिए आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई कि उद्घाटन कार्यक्रम में कोई कमी न हो।
उक्त अवसर पर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, बुडको के परियोजना निदेशक संजीव कुमार हिमांशु, नगर परिषद ईओ देवर्षी रंजन, मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं