सुपौल। त्रिवेणीगंज बाजार में शनिवार को श्रम विभाग के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। श्रम पदाधिकारी नितिन कुमार के नेतृत्व में गठित धावा दल ने पुरानी बैंक चौक स्थित श्री ओम स्वीट्स एंड स्नैक्स से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। इस अभियान के दौरान बाजार के कई प्रतिष्ठानों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार छापेमारी की सूचना पाकर बाल श्रमिकों को पहले ही दुकान से हटा चुके थे। इससे विभागीय अधिकारियों और दुकानदारों की मिलीभगत की चर्चा भी बाजार में तेज रही।
श्रम पदाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सुपौल के निर्देश पर इस धावा दल का गठन किया गया था। छापेमारी का उद्देश्य बाल श्रम रोकना और बाल श्रमिकों को मुक्त कराना है। मुक्त कराए गए बच्चे को बाल कल्याण समिति सुपौल के सुपुर्द कर दिया गया है। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बच्चों का नामांकन शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में कराया जाएगा और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान की जाएगी।
श्रम विभाग ने स्पष्ट किया कि बाल श्रमिक रखने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी त्रिवेणीगंज, पिपरा, राघोपुर, और बसंतपुर के अधिकारी समेत त्रिवेणीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार मंडल और पुलिस बल शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं