Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, February 27

Pages

Classic Header

सुपौल टाइम्स

सुपौल टाइम्स

Breaking News

त्रिवेणीगंज : पुलिस ने फरार आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार, आत्‍मसमर्पण के लिये एक महीने का दिया समय



सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड नंबर 01 निवासी विकास कुमार और प्रतापगंज थाना क्षेत्र के मगरकुप्पी वार्ड नंबर 13 निवासी मो. नवी हसन ढाई वर्षों से फरार चल रहे हैं। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को उनके घरों पर इश्तेहार चिपकाया और उन्हें एक महीने के अंदर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने का समय दिया है।

जानकारी के अनुसार 17 सितंबर 2022 को थाना क्षेत्र के गजहर माल गांव निवासी संदीप सरदार ने अपनी पत्नी फूलकुमारी देवी का अपहरण कर लेने का आरोप मो. नवी हसन और उसकी पत्नी बीबी शहरुल खातून पर लगाया था। इस मामले में त्रिवेणीगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 438/22 दर्ज की गई थी। जांच के दौरान गोनहा वार्ड नंबर 01 के विकास कुमार का नाम भी सामने आया, और वह भी इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त पाए गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मो. नवी हसन और विकास कुमार अब तक न तो न्यायालय में आत्मसमर्पण कर पाए हैं और न ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पाई है। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने कहा कि इन दोनों के फरार रहने की स्थिति में न्यायालय से इश्तेहार प्राप्त कर सोमवार को उनके घर इश्तेहार चिपकाए गए हैं।

इश्तेहार में कहा गया है कि अगर इन दोनों आरोपियों ने 30 दिनों के भीतर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अपहृत फूलकुमारी देवी का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, और यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह जीवित हैं या हत्या कर दी गई है। इस कार्रवाई में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, सब-इंस्पेक्टर सुमित कुमार, मनीष कुमार और पुलिस बल के अन्य सदस्य शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं

किशनपुर : मौजहा कोसी पुल के पास दो बदमाशों ने युवक को गोली म...

महाशिवरात्रि पर जिले के सभी शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड...

सुपौल में मखाना बोर्ड मुख्यालय की मांग को लेकर युवा कांग्रेस...

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में 89वीं त्रिमूर्ति श...

जदिया पुलिस ने 8 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को दबोचा

एसएसबी ने मानव तस्करी के प्रयास को किया नाकाम, 13 वर्षीय नाब...

आरसेटी में महिला दर्जी प्रशिक्षण का हुआ समापन, 33 प्रशिक्षुओ...

महाशिवरात्रि पर छातापुर में चला वाहन चेकिंग अभियान, सुरक्षा ...

निर्मली : राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक में 9 मार्च को आयोज...

सरायगढ़-भपटियाही : विभिन्न शिवालयों में धूमधाम से मनाई गई म...