सुपौल। राष्ट्रीय वैश्य पोद्दार महासभा (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. श्रीकांत पोद्दार ने अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए गए दीपनारायण पोद्दार उर्फ दीपू के घर का रविवार को दौरा किया। तेतराही, पिपरा स्थित दीपू के निवास पहुंचकर उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस दौरान प्रो. श्रीकांत पोद्दार ने मृतक दीपू के पिता लक्ष्मी नारायण पोद्दार और बड़े भाई लेखनारायण पोद्दार को सांत्वना दी। उन्होंने वैश्य पोद्दार महासभा की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
प्रो. श्रीकांत पोद्दार के साथ इस अवसर पर राष्ट्रीय वैश्य पोद्दार महासभा (भारत) के महासचिव डॉ. ऐ के पोद्दार, जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पोद्दार, उपाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोद्दार, शंकर पोद्दार, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता, डॉ. मदन कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं