सुपौल। पिपरा प्रखंड के देवीपट्टी गांव स्थित खेदन महाराज स्थान पर मंगलवार को पौषी पूर्णिमा के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन पूर्व मुखिया कारी प्रसाद यादव ने किया। प्रतियोगिता को देखने के लिए स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों से लोगों की भारी भीड़ सुबह से ही खेदन महाराज स्थान पर जुटने लगी। मेले में दंगल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
इस प्रतियोगिता में नेपाल, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न जिलों के नामी पहलवानों ने भाग लिया। दंगल के दौरान पहलवानों ने अपने हुनर और ताकत का प्रदर्शन किया। बिहार के निर्दोष पहलवान ने पंजाब के रंग शेर पहलवान को शानदार तरीके से हराया। बनारस, उत्तर प्रदेश के गोलू पहलवान ने उत्तराखंड के छोटू पहलवान को पटखनी दी।
कार्यक्रम के दौरान शीतल प्रसाद यादव, मणि भूषण चौधरी, सिकंदर यादव, केशव यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इन सभी ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए इसे क्षेत्रीय परंपरा का अहम हिस्सा बताया।
कोई टिप्पणी नहीं