सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में रविवार को व्यापार संघ त्रिवेणीगंज द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष भूमनेश्वरी साह ने की। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में पूर्व विधायक अमला देवी, भगवान चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक रामधारी यादव, प्राचार्य डॉ. जयदेव यादव, डॉ. आईडी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, उमाशंकर गुप्ता, निरंजन अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, मोहम्मद महिउदीन, शत्रुघ्न चौधरी, हरभजन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों को चादर, बुके और फूल माला देकर सम्मानित किया गया।
मिलन समारोह में वक्ताओं ने व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। बताया कि छोटे व्यापारियों को पर्याप्त धन की कमी और ऊंचे ब्याज दरों पर ऋण लेने की मजबूरी का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों ने भयमुक्त वातावरण की आवश्यकता पर बल दिया। अपराध और छिनतई की घटनाओं से व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते प्रभाव के कारण स्थानीय व्यापारियों के कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
व्यापारियों ने सरकार से जेनरल स्टोर के सामानों पर जीएसटी दरों को कम करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी ने व्यापार पर गहरा असर डाला और अभी तक व्यापारी उस झटके से उबर नहीं पाए हैं। उन्होंने सरकार से व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज और बैंकों से कम ब्याज पर लोन की सुविधा प्रदान करने की मांग की।
कहा कि व्यापार के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार किया जाए। ऑनलाइन कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ठोस योजना बनाए। व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष योजनाओं की शुरुआत की जाए। इस अवसर पर विजय यादव, गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश साह, फेकू यादव, कृष्ण यादव, अमर कुमार, डॉ. सुदित नारायण यादव, मुन्ना यादव, संजय सिंह, नरेंद्र पोदार, उमेश भगत, नंदन ठाकुर, प्रदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं